96th Academy Award 2024 (96वें ऑस्करअवॉर्ड्स )के लिए 23 कैटेगेरी का ऐलान कर दिया गया है। 23 जनवरी को जज़ीए बिट्ज़ और जैक क्वैड के इन 23 कैटेगेरी के लिए नॉमिनेशन का ऐलान करने के साथ भारत के लाखो सिने प्रेमियों का दिल टूट गया। वजह थी 12 फेल को नॉमिनेशन में जगह न मिलना।
इस फिल्म में विक्रांत मेसी UPSC का इंटरव्यू को अपने लास्ट अटैम्पट में क्लियर करने में तो कामयाब रहे थे मगर ऑस्कर का नॉमिनेशन क्लियर करने में चूक गए।
किसे मिला नॉमिनेशन
12 फेल की जगह डॉक्यूमेंट्री मूवी ‘टू किल अ टाइगर’ ने इसमें नॉमिनेशन पा लिया है।
भारत के एक छोटे से गावं पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री को निशा पाहुजा ने बनाया है जो भारतीय मूल की है लेकिन कनाडा में रहती है।
भारतीय सिने प्रेमिओ के साथ ऐसा होना कोई नई बात नहीं है, ऐसा पहले भी काफी बार हो चूका है।
पहले भी हो चुका है ऐसा
इससे पहले अपुर संसार (1959), गाइड (1965), सारांश (1984), नायकन (1987), परिंदा (1989), अंजलि (1990), हे राम (2000), देवदास (2002), हरिचन्द्रा फैक्ट्री (2008), बर्फी (2012) और कोर्ट (2015),न्यटून (2018) आदि फिल्मो को भी भारत की तरफ से नॉमिनेशन के लिए अकादमी अवार्ड की जूरी को भेजा गया मगर सभी फिल्मे बैरंग वापस लौट आई।
मदर इंडिया (1957), सलाम बॉम्बे (1988), और लगान (2001) ने जरूर थोड़ा दम दिखाया और नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई। मगर अंत में जा कर वो भी अवार्ड हासिल करने से चूक गई।
भारत को मिले इतने Academy Award
लेकिन ऐसा भी नहीं है की अकादमी अवार्ड में भारत हमेशा खाली हाथ लौटा हो। ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘गांधी’ जैसी फिल्मों ने ऑस्कर तो जीता था लेकिन दुर्भाग्यवश ये सभी फिल्में किसी भारतीय डायरेक्टर की नहीं थी , और न ही इन फिल्मो को भारत की तरफ से ऑफिसियल नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था।
सत्यजीत रे को साल 1991 में ऑस्कर सेरेमनी में लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया था।
और सबसे महत्वपूर्ण था 95वें अकादमी अवार्ड में नाटू नाटू को सर्वश्रेश्ठ गीत के अवार्ड से नवाजा जाना।
12 फेल आखिर क्यों हुई फेल
12 फेल को नॉमिनेशन में जगह न मिलने के क्या कारण हो सकते है, इसका कोई स्पष्ट उत्तर तो शायद किसी के पास भी नहीं होगा। फिर भी कयास लगाए जा सकते है की शायद फिल्म की अवधि जो की 2 घंटा 26 मिनट है, वो जूरी को जायदा लम्बी लगी हो, वरना ऐसा कोई और कारण अभी तो नहीं दिखाई पड़ता है।
96वे अकादमी अवार्ड के नॉमिनेशन: Academy Award 2024
आइये अब एक नज़र 96वे अकादमी अवार्ड के नॉमिनेशन पर भी डाल लेते है।
बेस्ट पिक्चर
अमेरिकन फिक्शन
एनाटॉमी ऑफ अ फॉल
बार्बी
द होल्डओवर्स
किलर ऑफ द फ्लावर मून
माइस्ट्रो
ओपनहाइमर
पास्ट लाइव्स
पूअर थिंग्स
द जोन ऑफ इंटेरेस्ट
बेस्ट एक्टर
ब्रैडली कूपर – माइस्ट्रो
कोलमन डोमिंगो – रस्टिन
पॉल जियामाटी – द होल्डओवर्स
किलियन मर्फी – ओपनहाइमर
जेफ्री राइट – अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट एक्ट्रेस
एनेट बेनिंग – न्यड
लिली ग्लैडस्टोन – किलर ऑफ द फ्लावर मून
सैंड्रा हलर – एनाटॉमी ऑफ अ फॉल
केरी मुलिगन – माइस्ट्रो
एमा स्टोन – पूअर थिंग्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
स्टर्लिंग के ब्राउन – अमेरिकन फिक्शन
रॉबर्ट डी नीरो – किलर ऑफ द फ्लावर मून
रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपनहाइमर
रायन गोसलिंग – बार्बी
मार्क रफलो – पूअर थिंग्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
एमिली ब्लंट – ओपनहाइमर
डेनियल ब्रूकस – द कलर पर्पल
अमेरिका फरेरा – बार्बी
जोडी फोस्टर – न्यड
डा’वीने जॉय रैन्डोल्फ – द होल्डओवर्स
बेस्ट डायरेक्टर
जोनाथन ग्लेजर – द जोन ऑफ इंटेरेस्ट
योर्गोस लांथिमोस – पूअर थिंग्स
क्रिस्टोफर नोलन – ओपनहाइमर
मार्टिन स्कॉर्सेसे – किलर ऑफ द फ्लावर मून
जस्टिन ट्रीट – एनाटॉमी ऑफ अ फॉल
इंटरनेशनल फीचर फिल्म
ईओ कापितानो (इटली)
परफेक्ट डेज (जापान)
सोसाइटी ऑफ स्नो (स्पेन)
द टीचर्स लाउन्ज (जर्मनी)
द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (यूनाइटेड किंगडम)
एनिमेटेड फीचर फिल्म
“द बॉय एंड द हेरॉन”
“एलेमेंटल”
“निमोना”
“रोबोट ड्रीम्स”
“स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स”
अडाप्टेड स्क्रीनप्ले
अमेरिकन फिक्शन – कोर्ड जफरसन
बार्बी – ग्रेटा गर्विग और नोआह बोम्बाच
ओपनहाइमर – क्रिस्टोफर नोलन
पूअर थिंग्स – टोनी मक्नारा
द जोन ऑफ इंटेरेस्ट – जोनाथन ग्लेजर
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
एनाटॉमी ऑफ अ फॉल – जस्टिन ट्रीट और आर्थर हरारी
द होल्डओवर्स – डेविड हेमिंगसन
माइस्ट्रो – ब्रैडली कूपर और जॉश सिंगर
मे डिसेंबर – सैमी बुर्च और एलेक्स मैकेनिक
पास्ट लाइव्स – सिलीन सॉन्ग
डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
“20 डेज इन मारिउपोल”
“बॉबी वाइन: द पीपल’स प्रेजिडेंट”
“थे इटरनल मेमोरी”
“फोर दौघतेर्स”
“टू किल अ टाइगर”