(Amitabh bachchan net worth 2024)जैसा की आप सब लोग जानते है की अभी हाल ही मे उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव संम्पन हुए है। इसमें श्रीमती जया बच्चन पांचवी बार चुनाव जीत कर राज्यसभा पहुंची है।
Amitabh bachchan net worth 2024: नियम के अनुसार दिया विस्तृत ब्यौरा
वो समाजवादी पार्टी के उमीदवार के रूप में चुनाव जीत कर लगातार पांचवी बार राज्यसभा सांसद बनी है। चुनाव से पहले नियम के अनुसार सभी उमीदवारो को अपनी सम्पति का ब्यौरा देना पड़ता है। श्रीमती जया बच्चन ने भी अपना चुनावी हलफनामा दाखिल किया था। जिसमे उनकी अपने पति श्री अमिताभ बच्चन के साथ सयुक्त सम्पति का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है।
कितनी सम्पति के मालिक है अमिताभ और जया?
आपकी जानकारी के लिए हम आपके साथ जया जी द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल सम्पति का ब्यौरा साझा कर रहे है। जिसका मूल्यांकन लगभग 1500 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, जया और अमिताभ बच्चन की संयुक्त चल संपत्ति का मूल्य ₹849.11 करोड़ है, जबकि अचल संपत्ति की कीमत ₹729.77 करोड़ है।
1- बैंक बैलेंस
हलफनामे के अनुसार जया बच्चन जी का बैंक बैलेंस ₹10,11,33,172 (दस करोड़ ग्यारह लाख तेतीस हज़ार एक सौ बहत्तर रूपये ) बताया गया है, वहीं अमिताभ बच्चन जी का बैंक बैलेंस इससे कही ज्यादा है। श्री अमिताभ बच्चन के बैंक में ₹120,45,62,083 ( एक अरब बीस करोड़ पेंतालिस लाख बासठ हज़ार तेरासी रूपये ) का बैलेंस है।
2- आभूषण
उनकी संपत्ति में जया बच्चन जी के पास ₹40.97 करोड़ के आभूषण शामिल है। अमिताभ बच्चन के पास ₹54.77 करोड़ के आभूषण का ब्यौरा दिया गया है।
3- लक्ज़री गाड़ियों का बेड़ा
अमिताभ बच्चन जी के पास दो मर्सिडीज और एक रेंज रोवर सहित 16 वाहनों का बेड़ा है, जिनकी कुल कीमत ₹17.66 करोड़ है। वही जया बच्चन जी के नाम संपत्ति में ₹9.82 लाख मूल्य का एक चार पहिया वाहन शामिल है।
4- कुल सम्पति:Amitabh bachchan net worth 2024:
कथित तौर पर जया बच्चन तथा उनके पति और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ संयुक्त संपत्ति ₹1,578 करोड़ है।
वही एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता-राजनेता द्वारा दायर एक चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उनकी व्यक्तिगत कुल अचल संपत्ति ₹1,63,56,190 है, जबकि अमिताभ की कुल संपत्ति ₹273,74,96,590 थी।
आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइये। भविष्य मे ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
ये लेख भी पड़े :
ARTICLE 370 MOVIE REVIEW: कश्मीर के रूह में झांकती एक पावर पैक स्टोरी