Fighter Movie Review: 26 जनवरी का माहौल, उत्तर भारत की कड़कड़ाती सर्दी, उस पर रोमांच का तड़का लगाती फाइटर।
वाह्ह मज़ा ही आ गया दोस्तों
फाइटर आपके आस पास के सिनेमा हॉल मेअपने फाइटर प्लेन के साथ लैंड कर चुका है। और अपने साथ लाया है देशभक्ति और रोमांच का पिटारा जिसमे प्यार मुहब्बत, एक्शन, इमोशन, लॉजिक,फिजिक्स सब कुछ भर भर के मौजूद है।
फिल्म का रिव्यु बाद में पहले एक लाख टके की सलाह , ये फिल्म जरूर देखना और थिएटर में ही देखना। नहीं तो फिल्म का असली मज़ा नहीं ले पाओगे।
Fighter Movie Review:
फिल्म की कहानी
तो फिल्म की कहानी है की
आपको क्या लगा ? हम यहाँ पूरी कहानी बता देंगे? फिर तो आपका फिल्म देखने का मज़ा ही ख़राब हो जायेगा न भाई।
बस कुछ हिंट्स तो दे ही सकते है न।
फिल्म में एक पाक परस्त आतंकी संगठन जैश का खतरनाक आतंकी अजर अख्तर (ऋषभ साहनी) है, जो की कश्मीर के एक एयर फाॅर्स बेस पर अटैक करने की साजिश रच रहा है।
दूसरी तरफ इंडियन एयर फ़ोर्स कीअनिल कपूर एंड कंपनी है जिसमे शमशेर पठानिया (ऋतिक) ,मीनल राठौड़ (दीपिका) ,सरताज गिल (करण), शमशेर ख़ान(अक्षय ओबेराय) और रॉकी ( खुद अनिल कपूर) है।
मीनल को छोड़ कर बाकि सब फाइटर प्लेन के पायलट है , मीनल के हिस्से हेलीकाप्टर आया है।
शमशेर पठानिआ उर्फ़ पैटी उर्फ़ शम्मी अपनी टीम का सबसे खतरनाक और ज़िद्दी पायलट है , जिसके लिए नियम कायदे से ज्यादा जरूरी रिजल्ट है।
भारत के दुश्मनो को खत्म करके एयर फ़ोर्स के विजय की कहानी है फाइटर।
अगर आप इस फिल्म को इतने में ही बस समझ रहे है तो रुको ज़रा थोड़ा सबर करो
फिल्म की असली कहानी तो अभी अंदर छुपी है , जिसमे आपको मिलेगा एक दम हॉलीवुड स्टाइल एक्शन, ढेर सारा इमोशन लाजवाब वीएफएक्स,और भारत की पहली सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म देखने का मौका।
डायरेक्शन
सिद्धार्थ आनंद ने इस बार सेंस और लॉजिक को दिल खोल कर स्वीकार किया है। इस बार उन्होंने पठान की तरह कागज के हवाई जहाज नहीं उड़ाए है बल्कि इस फिल्म को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म के रूप में पेश किया है।
उनकी ये मेहनत साफ़ तौर पर कामयाब होती दिखाई दे रही है। 90 डिग्री पर उड़ता फाइटर प्लेन और उससे फायर करते ऋतिक बिलकुल भी नकली नहीं लगते है। फिल्म के संवाद भी बहुत दमदार लिखे गए है जो एक बार में ही किसी की जुबान पर चढ़ जाते है। जैसे “सारा पाकिस्तान IOP बन जायेगा”
स्क्रीनप्ले, एडिटिंग , स्क्रीन स्पेस शेयरिंग, सब कुछ तरीके से वेल मैनेज्ड किया गया है।
एक्टिंग एंड एक्शन
इस बात को कहने में कोई हर्ज़ नहीं है की ये फिल्म ऋतिक की है,और उनको ही सोच कर बनाई गई है। ऋतिक भी अपना 100 प्रतिशत देने में बिलकुल नहीं चूके और एक और ब्लॉकबस्टर मूवी अपने नाम करने जा रहे है।
दीपिका से अगर आप पठान वाले एक्शन की उम्मीद कर रहे थे तो आपको थोड़ा निराश होना पड़ेगा। मगर शायद ऋतिक आपको ये सोचने का मौका ही न दे।
अनिल कपूर तो एवर ग्रीन स्टार है, और ऐसे किसी भी रोल में सजहता से फिट हो जाना उनकी फितरत में है। इस रोल में अनिल बहुत दमदार लगते है। एक तरह से अनिल कपूर इस फिल्म के सरप्राइज पैकेज की तरह है जो सब पर भरी पड़ते दिखे। करण और अक्षय ने अपने हिस्से का काम बखूबी किया है , या ये कहे की सिद्धार्थ ने उनको बखूबी इस्तेमाल किया है।
बस थोड़ा सा संशय ऋषभ साहनी को ले कर है , ये उनकी पहली फिल्म है, मुख्य खलनायक भी है मगर उतने दमदार नहीं दिखे जो डर पैदा कर सके।
फिल्म के एक्शन तो कमाल के है। कुछ शॉट्स तो दर्शको को पालक झपकने की इजाजत भी नहीं देते। VFX का बहुत ही बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है।
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद मेरी तरह आपको भी अगर ये लगा हो की फिल्म टॉप गन से इंस्पायर होगी,तो आपकी ग़लतफ़हमी फिल्म को देखने के बाद दूर हो जाएगी। मेरी भी हो गई ,और अच्छा लगा की हर बार कुछ कॉपी पेस्ट देखने को न मिले।
क्यों देखे फाइटर
भारत की पहली सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म देखने का मौका अपने आप में काफी है ये फिल्म देखने के लिए। ऋतिक और दीपिका के फैन्स को इसके अलावा और क्या चाहिए। अनिल कपूर की दमदार एक्टिंग, सिद्धार्थ आनंद की बैक टू बैक एक्शन रोमांच से भरी डारेक्शन, 26 जनवरी की तारीख और देशभक्ति का तड़का साथ में ठीकठाक म्यूजिक। ये एक कॉम्बो पैक मूवी है जिस पर 2.30 घंटे खर्च किये जा सकते है।
क्यों न देखे
इतना सब पड़ने के बाद भी अगर आपका मन इस फिल्म को देखने का नहीं है तो भाई ये आपकी मर्ज़ी है , हम तो अब भी कह रहे की भाई मान जाओ, देख आओ एक बार पसंद न आये तो वापस आ जाना।
बाकि आप लोग जानो हम तो अपनी बात कह चुके भैया, सब को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
जय हिन्द , जय भारत।
must read https://filmikisse.com/how-kapil-sharma-show-earn-money/