Merry Christmas: Review कहानी जितनी संगीन होगी, फिल्म उतनी हसीन होगी

Photo of author

By N.K

merry-christmas-poster
merry-christmas-poster

“Movie Review Merry Christmas (मेरी क्रिसमस )

स्टारकास्ट – कैटरीना कैफ , विजय सेतुपति , विनय पाठक , प्रतिमा कन्नन , टीनू आनंद , अश्विनी कलसेकर , संजय कपूर और परी माहेश्वरी शर्मा

कहानी जितनी संगीन होगी, फिल्म उतनी हसीन होगी, उप्स सॉरी सॉरी सॉरी , असल मैं लाइन है रात जितनी हसीन होगी, सुबह उतनी रंगीन होगी और ये लिखा है मेरी क्रिसमस Merry Christmas के पोस्टर के ऊपर। तो भाई लोगो ये मूवी आ चुकी है आपके नजदीकी सिनेमा हॉल मे और अगर आप भी अपने दिमाग की नसे खोलना चाहते है तो एक बार ये मूवी देख कर आइये, वैसे भी अपने श्रीराम राघवन भाई फिल्म कहा बनाते है , वो तो दिमाग के लिए जिम खोल के बैठे है की सिनेमा हाल मैं आओ और दिमाग की कसरत करो। अब हंसी मज़ाक से हटकर थोड़ा फिल्म के बारे मैं बात करते है। 

“मेरी क्रिसमस” एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों को एक रात की कहानी में ले जाती है। इस फिल्म का निर्देशक और लेखक श्रीराम राघवन हैं, जिन्होंने इस फिल्म को अपनी चिरपरिचित स्टाइल मैं बनाया है। फिल्म की कहानी फ्रेडरिक दा के फ्रेंच उपन्यास “ला मोंटे चार्ज” पर आधारित है और इसमें कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन, टीनू आनंद, अश्विनी कलसेकर, संजय कपूर, और परी माहेश्वरी शर्मा जैसे कलाकारों का बेहतरीन अभिनय है। खास कर कटरीना ने तो अब तक का अपना बेस्ट दे दिया। 

फिल्म की कहानी एक रात की साजिश पर आधारित है, जिसमें अल्बर्ट(विजय सेतुपति) और मारिया (कटरीना) पहले रोड पर और फिर कब्रिस्तान में मिलते है, और इसके बाद उनके जीवन में घटित हो रही घटनाओं को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाता है। फिल्म के लेखकों में श्रीराम राघवन, पूजा लढा सुरती, अरिजित बिस्वास, और अनुकृति पांडे शामिल हैं, जिन्होंने एक रोमांटिक सस्पेंस ड्रामा को बहुत इंटरस्टिंग बना दिया। 

कैटरीना कैफ को श्रीराम राघवन ने इस फिल्म में उनके करियर के सबसे बेस्ट किरदार में पेश किया है, ये फिल्म कटरीना के लिए उनकी शादी के बाद की दूसरी पारी की शुरुआत के लिए एक फ्री हिट की तरह मिली है और जिसका फायदा उठा कर कैट ने सीधा छक्का जड़ा है। विजय सेतुपति को जो भी किरदार मिले वो उसमे फिट हो ही जाते है और वैसे भी विजय को कभी आप नज़रअंदाज़ कर ही नहीं पाएंगे, जो अपने अभिनय के माध्यम से दर्शकों को कुर्सी से उठने ही नहीं देते। लेकिन ये फिल्म कैटरीना की है ऐसा कहा जाये तो गलत नहीं होगा। 

फिल्म का संगीत भी ठीक ठाक बना है, और अरिजित और पैपॉन की गानो ने फिल्म को और भी रूचिकर बना दिया है। फिल्म की एडिटिंग दर्शकों को फिल्म में बांधे रखने में सफल हैं, जबकि श्रीराम राघवन का निर्देशन पहले की तरह ही क्लासिक है।  

“मेरी क्रिसमस” एक रात और एक लाश के इर्दगिर्द बुनी गई एक रोमांटिक सस्पेंस फिल्म है जो दर्शकों को अपनी ट्विस्ट भरी कहानी और बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद रहेगी। फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बहुत बढ़िया तरीके से निभाया है और इसने दर्शकों को एक रोमांटिक और सस्पेंसफुल रात के लिए बाँध लिया है।

ये फिल्म 10 में से 7 नम्बर की हक़दार है।  बाकी आप देखो भाई और बताओ की कैसी है ये फिल्म। 

https://filmikisse.com/category/movie/

Leave a comment

Verified by MonsterInsights