Netflix new releases Hindi Movies 2024
दोस्तों 2024 आ चुका है, बॉलीवुड की फिल्मो ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ऐसे में OTT Platforms भला कहा पीछे रहने वाले है। ख़ास तौर पर नेटफ्लिक्स तो धमाका करने के लिए पूरी कमर कस कर तैयार नजर आता है, जिसकी शुरुआत तो ‘एनिमल’ और ‘सालार’ से हो चुकी है। नेटफ्लिक्स अपना असली पिटारा अब खोलने जा रहा है। तो आइये जानते है की Netflix new releases Hindi Movies 2024 के इस पिटारे में क्या क्या छिपा कर रखा हुआ है आपके लिए।
1- “मेरी क्रिसमस”
दोस्तों 2024 में तैयार हो जाइए एक क्रिसमस थ्रिलर के लिए! बेहद प्रतिभाशाली श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, “मेरी क्रिसमस” जल्द ही आपको नेटफ्लिक्स पर नज़र आने वाली है। “मेरी क्रिसमस” में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी हैं। जरा सोच कर देखे: क्रिसमस की शाम, दो अजनबी पहले रास्ते पर फिर कब्रिस्तान मैं मिलते है, और एक रोमांटिक सी लगने वाली रात , एक भयानक दुःस्वप्न में बदल जाती हैं।फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, हिंदी और तमिल में फिल्माया गया यह सिनेमाई रोलरकोस्टर, बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर अपने रहस्यों से पर्दा उठाने के आ रहा है।
2- मर्डर मुबारक
जबरदस्त हॉरर-कॉमेडी-थ्रिलर के दंगल के लिए तैयार हो जाइए’ मर्डर मुबारक’ के साथ! निर्देशक होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन द्वारा निर्मित, इस हॉरर-कॉमेडी-थ्रिलर में पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, सारा अली खान, टिस्का चोपड़ा, कुणाल खेमू और संजय कपूर सहित सभी कलाकार हैं। 2024 में नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस मल्टी स्टारर फिल्म के लिए खुद को तैयार रखे। हालांकि रिलीज की तारीख अभी भी तय नहीं है, एक बात निश्चित है – यह एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमे आपको हॉरर-कॉमेडी-थ्रिलर सब कुछ भर भर कर मिलने वाला है। Netflix new releases Hindi 2024 ये जानकारी आपको filmikisse.com के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।
3- अमर सिंह चमकीला
‘अमर सिंह चमकीला’ एक म्यूसिकल बायोग्राफी है जिसमे इम्तियाज अली के निर्देशन में, दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म प्रसिद्ध पंजाबी रॉकस्टार, अमर सिंह चमकीला के जीवन पर बनी है। ये फिल्म 2024 में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है, लेकिन रिलीज़ की तारीख अभी भी गुप्त है, मगर एक बात निश्चित है की यह फिल्म एक सच्चे म्यूजिकल आइकन के जीवन की रोमांचक यात्रा पर ले जाने वाली है! और म्यूजिक लवर्स की तरफ से ‘अमर सिंह चमकीला’ को एक श्रद्धांजलि होगी।
4- “अफगानी स्नो”
एक रोमांचक ठन्डे सफर के लिए तैयार हो जाइए! नेटफ्लिक्स पर अंशाई लाल द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर थ्रिलर “अफगानी स्नो” स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। विजय वर्मा और तृप्ति डिमरी अभिनीत, ये बर्फ का टुकड़ा क्या भारत की पहली ब्यूटी क्रीम अफगान स्नो पर आधारित है? या इसके अंदर कुछ और ही छिपा है, ये तो आपको फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा। 2024 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के लिए तैयार ये रहस्य की एक ठंडी कहानी है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।
5- चकड़ा एक्सप्रेस
चकदा एक्स’प्रेस ,भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स बायोपिक है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ के बैनर तले सौरभ मल्होत्रा और कर्णेश शर्मा द्वारा किया गया है। झूलन गोस्वामी की दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला तेज गेंदबाजों में से एक बनने की कहानी और उनके संघर्ष को दर्शाती इस फिल्म मैं अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका मैं नजर आएँगी। इस फिल्म की रिलीज़ डेट अभी कन्फर्म नहीं है मगर मार्च के महीने में ये फिल्म देखने को मिल सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
6- ‘दो पत्ती’
कृति सेनन और काजोल अभिनीत, और शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित, कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित यह सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर फिल्म जल्द ही 190 देशो के साथ भारत में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। फिल्म की कहानी के बारे में किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया गया है। नार्थ इंडिया की मन मोहक पर्वतीय स्थानों पर शूट की गई ये फिल्म आपको हिमालय की ताज़ी हवा के झोके का एहसास करवाने के लिए जल्द आने वाली है , तो आप भी इसके लिए खुद को तैयार कर लीजिये।
7- ‘फाइटर’
साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी फाइटर 25 जनवरी, को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, लेकिन कई रिपोर्टों के अनुसार, यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। भारत की पहली सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म देखने का मौका अपने आप में काफी है ये फिल्म देखने के लिए। ऋतिक और दीपिका के फैन्स को इसके अलावा और क्या चाहिए। अनिल कपूर की दमदार एक्टिंग, सिद्धार्थ आनंद की बैक टू बैक एक्शन रोमांच से भरी डारेक्शन, और देशभक्ति का तड़का साथ में ठीकठाक म्यूजिक। ये एक कॉम्बो पैक मूवी है जिस पर 2.30 घंटे खर्च किये जा सकते है।