NSD admission process in Hindi:

Photo of author

By N.K

NSD admission process in hindi नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय) उस हीरे की खान का नाम है जो वर्षो से भारतीय सिनेमा जगत को एक से बढ़ कर एक नायाब हीरे देने के लिए विख्यात है। 

बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले हज़ारो लाखो लोगो का सपना होता है की उनको एनएसडी मैं दाखिला मिल जाये। अगर आप भी एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप एक दम सही लेख पड़ रहे है। यहाँ हम आपको बताने वाले है नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन पाने का पूरा प्रोसेस क्या होता है और वहां आपको क्या क्या सुविधाएं मिलती है। 

NSD admission process in Hindi
NSD admission process in Hindi

आइये सबसे पहले वहां से संचालित होने वाले कोर्सेस के बारे में बात करते है।

नाट्यकला में तीन साल का  फुल टाइम डिप्‍लोमा कोर्स;

जो लोग थिएटर को करियर के रूप में चुनना चाहते हैं, उनके लिए  एनएसडी तीन वर्षीय पूर्णकालिक डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो निम्न प्रकार से है:

पहला साल

1-अभिनय से परिचय 

2-रंग-तकनीक और अभिकल्‍पना से परिचय 

3-रंगमंच इतिहास, साहित्‍य और सौन्‍दर्यशास्‍त्र

दूसरा साल

1-अभिनय या रंगमंच तकनीक व अभिकल्‍पना में से एक क्षेत्र में विशेषज्ञता

2-रंगमंच इतिहास, साहित्‍य और सौन्‍दर्यशास्‍त्र का अध्‍ययन

तीसरा साल

1-द्वितीय वर्ष में चुना गया विशेषज्ञता संबंधी अध्‍ययन जारी

2-तीसरे वर्ष के पाठ्यक्रम का उद्देश्‍य छात्रों को अभिनय या रंगमंच तकनीक एवं परिकल्‍पना में उन्‍नत प्रशिक्षण प्रदान करना है।

कौन ले सकता है एडमिशन

कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी जरूरी है। कैंडिडेट  भारत या विदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा कम से कम एक थिएटर एक्सपर्ट का रिकमेन्डेशन लेटर होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को फिजिकल  और मेंटल रूप से फिट भी होना चाहिए। 

NSD admission process in hindi:एडमिशन की प्रक्रिया

आम तौर पर एडमिशन के लिए सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है। आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।  इसके अलावा आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है। https://nsd.gov.in/delhi/

ऑफ लाइन एप्लीकेशन और प्रौस्‍पैक्‍टस को पोस्ट से मांगने के लिए आवेदन के साथ रु. 225/- (डाक खर्च रु. 75/- शामिल कर) का डिमांड ड्राफ्ट निदेशक, राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्‍ली के पक्ष में बना कर भेजना होता है , जबकि ऑनलाइन अप्लाई करने पर रु. 150/- का डिमांड ड्राफ्ट निदेशक, राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्‍ली के पक्ष में बनाना होता है।

एप्लीकेशन के साथ सभी प्रमाण-पत्रों की कॉपी और हाल में खिंचवाई गई पासपोर्ट साइज की चार फोटो लगानी होती है। 

साथ ही जब इंटरव्यू के लिए कॉल आता है तब सभी ओरिज़नल प्रमाण-पत्रों को साथ ले जाना अनिवार्य होता है। 

पूरी तरह से भरे गए एप्लीकेशन निम्न पते पर भेजे जाते है। 

शैक्षिक अनुभाग

राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय, बहावलपुर हाउस, भगवानदास रोड, नई दिल्‍ली-110001

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में मिलने वाली सुविधाएं

एडमिशन के पश्चात वहां छात्रों को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाती है।

हॉस्टल एन्ड मैस फैसिलिटी

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में मेल और फीमेल के लिए अलग अलग होस्टल्स की व्यस्था होती है 

सभी छात्रों के लिए हॉस्टल में रहना अनिवार्य है।

हॉस्टल में रहने का किराया लगभग रु. 110.00 प्रतिमाह है। बिजली व पानी का किराया भी लगभग रु. 40 प्रतिमाह के आसपास होता है।

पुस्तकालय

 नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का पुस्‍तकालय रंगमंच एवं नाटक के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक विशिष्‍ट पुस्‍तकालयों में से एक है।

 पुस्‍तकालय में 25000 से ज्यादा  किताबों का कलेक्शन है जिसमें तकनीकी से लेकर पाठ्यपुस्‍तकों और नाट्य आलेखों की विधा तक, पत्रिकाओं के 4000 अंक, 1064 ग्रामोफोन रिकार्ड, 616 स्‍लाइट्स 889 फोटोग्राफ और रंगमंच एवं संबद्ध प्रस्‍तुतिकलाओं से संबंधित लगभग 200 किताबे हैं।

ऑडिटोरियम फेसिलिटी

हमारी जानकारी के अनुसार नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में छात्रों के लिए ३ ऑडिटोरियम की सुविधा उपलब्ध है।

अभिमंच सभागार

350 व्‍यक्तियों के बैठने की व्‍यवस्‍था

सम्‍मुख सभागार

96 व्‍यक्तियों के बैठने की व्‍यवस्‍था

 बहुमुख सभागार

लगभग, 75-100 लोगों की बैठने व्‍यवस्‍था

वीडियो/ऑडियो लाइब्रेरी

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा की अपनी एक वीडियो लाइब्रेरी है जिसमें 3000 से भी अधिक वीडियो, 700 से भी अधिक सीडी को संजोया गया है। हलाकि अब ज़्यदातर वीडियोस डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध है। 

 इसमें उन नाटकों के भी वीडियो उपलब्‍ध हैं जिनका प्रदर्शन  नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा द्वारा विदेशों के साथ या उनके बिना सहयोग से किया गया है इसमें इसमें सेमिनार कार्यशालाएं इत्‍यादि शामिल हैं।

सारांश

तो यह थी जानकारी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें फिल्मीकिस्से के साथ।  

ये लेख भी पड़े: in which year did Amitabh Bachchan debut in Hindi Cinema?

Leave a comment

Verified by MonsterInsights