हेलो दोस्तों , filmikisse की दुनिया मैं आपका स्वागत है। जहा आज हम आपको उन 10 best trendsetter movies के बारे मैं बताने जा रहे है जिन्होंने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री का न सिर्फ ट्रेंड बदला साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी पैसो की बारिश करा दी।
यू तो हिंदी सिनेमा ने दुनिया भर मैं अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन इन 10 फिल्मो ने बॉलीवुड की फिल्मो को एक अलग मुकाम पर पंहुचा दिया।
10 best trendsetter movies
best trendsetter movies No 10. आराधना (1969)
“आराधना” शक्ति सामंत के निर्देशन में साल 1969 में आई इस फिल्म ने राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपर स्टार बना दिया। इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना के लिए दीवानगी लोगो के सर चढ़ कर बोलने लगी। इस फिल्म के गीत खास कर ‘मेरे सपनो की रानी ” आज भी लोगो को खूब भाता है।
इस फिल्म ने राजेश खन्ना के शानदार डबल रोल , शर्मीला टैगोर की जवानी और बुढ़ापे की लाजवाब परफॉरमेंस, सचिन भौमिक की लिखी हुई जबरदस्त कहानी और शक्ति सामंत के कमाल के डायरेक्शन के दम पर 3 फिल्मफेयर अवार्ड पर अपना कब्ज़ा जमाया।
रिलीज़ डेट: 27 सितम्बर 1969
स्टार कास्ट : राजेश खन्ना, शर्मीला टैगोर
डायरेक्टर: शक्ति सामंत
म्यूजिक डायरेक्टर: एस .डी. बर्मन
इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है
https://www.primevideo.com/detail/0RFS2ENJIUBSY6GOA776H7J4B2/ref=atv_dp_share_cu_r
9. उपकार (1967)
साल 1965 के इंडो पाक युद्ध के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने फिल्म अभिनेता मनोज कुमार से एक मुलाकात के दौरान उनसे ” जय जवान जय किसान ” स्लोगन पर एक फिल्म बनाने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री की इस बात ने मनोज कुमार को जाने अनजाने में एक ऐसा आईडिया दे दिया जिसने फिल्म इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट किया।
उपकार ही वो फिल्म थी जिसने फिल्मो को देशभक्ति का सुपरहिट फार्मूला दिया, हालांकि इससे पहले भी इस विषय पर फिल्मे बनी लेकिन उपकार देश के लोगो के दिलो दिमाग पर अलग ही असर डाला खास कर “मेरे देश की धरती” गीत आज भी उतना ही असरदार है जितना उस ज़माने में था।
इस फिल्म के बाद ही मनोज कुमार को ” भारत कुमार ” भी कहा जाने लगा।
इस फिल्म ने 7 फिल्मफेयर और 2 नेशनल अवार्ड हासिल किये।
रिलीज़ डेट: 19 मई 1967
स्टार कास्ट: मनोज कुमार, आशा पारेख, प्राण, प्रेम चोपड़ा
डायरेक्टर: मनोज कुमार
म्यूजिक डायरेक्टर: कल्याणजी-आनंदजी
इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते है
https://zee5.onelink.me/RlQq/mpdtchca
8. शोले (1975)
एक ऐसी फिल्म जो फिल्म समीक्षकों के लिए एक पहेली बन गई। डाकुओ से बदला लेने वाले साधारण से फार्मूले पर बनी फिल्म भी कैसे एक मील का पत्थर बन सकती है ये इस फिल्म से रमेश सिप्पी ने कर के दिखा दिया। रमेश सिप्पी की डायरेक्शन में, यह फिल्म एक इपिक वेस्टर्न स्टाइल फिल्म की थी, जिसे दर्शकों ने देर से ही सही मगर प्यार से अपनाया।
2005 में पचासवें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में इसे पचास सालों की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।
इसके अलावा ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट के 2002 के “सर्वश्रेष्ठ 10 भारतीय फिल्मों” के एक सर्वे में इसे पहला स्थान प्राप्त हुआ था।
अमजद खान ने अपनी पहली ही फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ किरदार निभाया। अमिताभ बच्चन के स्टारडम में शोले के बाद चार चाँद लग गए तो वही धरम पाजी और हेमा मालिनी की प्रेमकहानी भी परवान चढ़ने लगी। इन सबके बीच संजीव कुमार ठाकुर के किरदार में सदा के लिए अमर हो गए।
ये एक दुर्भाग्य ही था की फिल्मफेयर अवार्ड की 10 कैटेगरीज में नॉमिनेट होने के बाद भी शोले फिल्म को बस एक ही अवार्ड से संतोष करना पड़ा जो एडिटिंग के लिए एम् इस शिंदे को दिया गया था.
रिलीज़ डेट: 15 August 1975
स्टार कास्ट: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार
डायरेक्टर: रमेश सिप्पी
म्यूजिक डायरेक्टर: आर.डी. बर्मन
इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है
https://www.primevideo.com/detail/0PM8FNVBBT8L7UZ5D28D0V2FF7/ref=atv_dp_share_cu_r
7.डिस्को डांसर (1982)
बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ का बिज़नेस करने वाली फिल्म जिसने हिंदी फिल्म इंडस्टरीज को मिथुन चक्रवर्ती जैसा डांसिंग स्टार दिया।
“डिस्को डांसर” ने बॉलीवुड में डिस्को का ट्रेंड शुरू किया। मिथुन दा का एनर्जेटिक डांसऔर बप्पी दा की बीट्स ने युवाओ के बीच तूफ़ान मचा दिया। फ़िल्म ने एक नया म्यूजिक इरा शुरूकिया, जो बाद में और भी पॉपुलर हुआ।
इंटरनेशनल लेवल पर धूम मचने के बाद भी इस फिल्म के नाम कोई फिल्मफेयर अवार्ड नहीं है
रिलीज़ डेट: 10 दिसम्बर 1982
स्टार कास्ट: मिथुन चक्रवर्ती, किम, कल्पना अय्यर
निर्देशक: बी. सुभाष
संगीत निर्देशक: बप्पी लहिरी
Top 10 Movies:
इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है
https://www.primevideo.com/detail/0H3BDGDOFG464ZR38HQGUKHSFU/ref=atv_dp_share_cu_r
6.तेज़ाब (1988)
“तेज़ाब” ने एक्शन और रोमांस का एक ऐसा कॉकटेल दर्शको को दिया जिसे देख कर पूरा बॉलीवुड झूमने लगा। एन. चंद्रा की डायरेक्शन में, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री ने एक नया स्टैण्डर्ड सेट किया। “एक दो तीन” का डांस नंबर माधुरी के लिए वरदान साबित हुआ और अनिल कपूर के रूप में इंडस्ट्रीज को एक नया एंग्री यंग मैन मिला। रही सही कसर फ़िल्म का इंटेंस स्टोरीलाइन और एन चंद्रा के सधे हुए डयरेक्शन ने पूरी करके इसको एक ब्लॉकबस्टर मूवी बना दिया।
1988 में आई इस फिल्म ने 4 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किये।
रिलीज़ डेट: 11 नवम्बर 1988
स्टार कास्ट: अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, चंकी पांडेय, अनुपम खेर,किरण कुमार,अनु कपूर
निर्देशक: एन. चंद्रा
संगीत निर्देशक: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है
https://www.primevideo.com/detail/0HOMC6SPXD5A4OB30SXI35OOUS/ref=atv_dp_share_cu_r
5.आशिकी (1990)
90 का दशक पूरी तरह से मेलोडी और रोमांटिक गानो का रहा। जिसकी श्री गणेश आशिकी से हुआ। साधारण सी दिखने वाली अनु अग्रवाल और राहुल राय जैसी एकदम नई स्टारकास्ट के साथ डयरेक्टर महेश भट्ट ने एक एक्सपेरिमेंट किया जिसका नाम था आशिकी। उनका ये एक्सपेरिमेंट फिल्मो में आशिकी को सातवे आसमान तक ले गया और साथ ही साथ ही मेलोडियस गानो के एक ऐसे युग के लिए दरवाज़ा खोल दिया जिसने सालो तक संगीत प्रेमिओ को अपना दीवाना बनाये रखा।
जिसकी बागडोर नदीम श्रवण की जोड़ी के हाथो में थी साथ में कुमार सानू,अलका याग्निक, उदित नारायण, अनुराधा पौंडवाल इसकी अगुआई करते नजर आये।
कुल मिला कर 4 फिल्मफेयर अवार्ड इस फिल्म की झोली मे आये।
रिलीज़ डेट: 23 जुलाई 1990
स्टार कास्ट: राहुल रॉय, अनु अग्रवाल, दीपक तिजोरी
निर्देशक: महेश भट्ट
संगीत निर्देशक: नदीम-श्रवण
इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है
https://www.primevideo.com/detail/0T60T6BV1OJX6C51ZTLFI2F7TY/ref=atv_dp_share_cu_r
4. हम आपके हैं कौन (1994)
अगर आपसे कोई कहे की वो आपको एक शादी की वीडियो शूट दिखायेगा मगर उसके लिए आपको एक टिकट लेना होगा , तो क्या आप देखेंगे? शायद आपका जवाब न में हो।
लेकिन ऐसा करके दिखाया राजश्री पिक्चर और डयरेक्टर सूरज बरजात्या ने “हम आपके हैं कौन” बना कर।
“हम आपके हैं कौन” ने परिवारिक ड्रामा के फार्मूले को नए और मॉडर्न अंदाज में पेश किया। सूरज बरजात्या की डायरेक्शन में, यह फिल्म एक खुशहाल परिवार की कहानी थी, जो दर्शक के दिल को इतना भा गई की साल भर लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में आते रहे। इस फिल्म ने पूरे परिवार के साथ देखे जाने वाली फिल्मो के लिए एक नया टेम्पलेट सेट किया।
इस फिल्म को 5 फिल्मफेयर अवार्ड, 6 स्क्रीन अवार्ड के साथ 2 नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया।
रिलीज़ डेट: 5 अगस्त 1994
स्टार कास्ट: सलमान ख़ान, माधुरी दीक्षित,अनुपम खेर,आलोकनाथ,मोहनीश बहल,रेणुका सहाने
निर्देशक: सूरज बड़जात्या
संगीत निर्देशक: रामलक्ष्मण
इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते है
https://zee5.onelink.me/RlQq/9wptebmp
3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
फिल्म इंडस्ट्रीज में शाहरुख़ खान आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे दी डी डी एल जे का बहुत बड़ा हाथ है।
इस फिल्म ने फिल्म इंडस्ट्री को एक ऐसा नया सुपरस्टार दिया जो एक्टिंग ,कॉमेडी, एक्शन,रोमांस,डांस सब करता है।
“दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” ने रोमैंटिक ड्रामा फार्मूले को एक ऐसा ट्विस्ट दिया जिसने २० साल तक इस फिल्म को सिनेमा हॉल में बनाये रखा। आदित्य चोपड़ा की डायरेक्शन में, शाहरुख़ ख़ान और काजोल की जोड़ी ने एक टाइमलेस लव स्टोरी का सिलसिला शुरू किया। यह फिल्म ओवरसीज मार्केट में भी बड़ी हिट साबित और इंडियन सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर और आगे ले कर गई।
10 फिल्मफेयर अवार्ड, 3 स्क्रीन अवार्ड, और 1 नेशनल अवार्ड के साथ इस फिल्म का चार्म आज भी बना हुआ है।
रिलीज़ डेट: 20 अक्टूबर 1995
स्टार कास्ट: शाहरुख़ ख़ान, काजोल,अंबरीश पुरी,अनुपम खेर
निर्देशक: आदित्य चोपड़ा
संगीत निर्देशक: जतिन-ललित
इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है
https://www.primevideo.com/detail/0FWM6LXBGLJP0XQDQYPI9H4PMH/ref=atv_dp_share_cu_r
2.दिल चाहता है (2001)
“दिल चाहता है ” ने बॉलीवुड को युथ-सेंट्रिक स्टोरीटेलिंग का एकदम नया टॉपिक दिया। फरहान अख्तर की डायरेक्शन में, फ़िल्म ने अर्बन लाइफस्टाइल और मॉडर्न रिलेशनशिप्स को शोकेस किया था। इस फिल्म ने बताया की ये जरुरी नहीं है की कहानी के नायक के जीवन में कठिन संघर्ष हो तब ही एक दमदार कहानी या फिल्म बनाई जा सकती है। दिल चाहता है 3 दोस्तों की कहानी कहती है जो अपर मिडिल क्लास से है, और जिनके जीवन में ऐसा कोई खास संघर्ष नहीं है। वो तो बस समय के साथ बहते रहते है और फिल्म भी उनके जीवन की तरह आगे बढ़ती रहती है।
फ़िल्म ने स्टोरीटेलिंग में एक नया वेव स्टार्ट किया, जो फिल्मो को सीधा आज के युवाओ से कनेक्ट करता है।
दिल चाहता है के नाम 7 फिल्मफेयर अवार्ड और 2 नेशनल अवार्ड दर्ज है
रिलीज़ डेट: 10 अगस्त 2001
स्टार कास्ट: आमिर ख़ान, सैफ अली ख़ान, अक्षय ख़न्ना
निर्देशक: फरहान अख़्तर
संगीत निर्देशक: शंकर-एहसान-लॉय
इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है
https://www.primevideo.com/region/eu/detail/0GUPSYRY1MTBUBAJMLTKNYIC7E/ref=atv_dp_share_cu_r
1.डर (1993)
क्या एक खलनायक से भी दर्शको को हमदर्दी हो सकती है? शायद नहीं।
लेकिन ऐसा ही हुआ था “डर” में
बाजीगर के बाद “डर” शाहरुख़ खान के लिए एक बहुत ही रिस्क भरा एक्सपेरिमेंट था जो शाहरुख़ खान के करियर को ख़त्म भी कर सकता था, मगर उन्होंने ये रिस्क लिया और खुद को यश चोपड़ा के कुशल हाथो में सौप दिया। लेकिन कहते है न की डर के आगे जीत है , हुआ भी वही। पहली बार किसी खलनायक के मरने पर थिएटर में आंसू बहते दिखे। फिल्म की कहानी का प्लाट भी एकदम नया था, जिसे पहले कभी न किसी ने देखा था और न सुना था।
“डर” ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स को बॉलीवुड में इंट्रोडूस किया। यश चोपड़ा की डायरेक्शन में, शाह रुख खान ने नेगेटिव रोल में कभी न भूलने वाली शायद उनकी आज तक की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दी।
“डर’ 2 फिल्मफेयर अवार्ड के साथ एक नेशनल अवार्ड जीतने में कामयाब रही।
रिलीज़ डेट: 24 दिसम्बर 1993
स्टार कास्ट: शाहरुख़ ख़ान, जूही चावला,सनी देओल,अनुपम खेर,अनु कपूर
निर्देशक: यश चोपड़ा
संगीत निर्देशक: शिव-हरि
इस फिल्म को आप amazon prime पर देख सकते है
https://www.primevideo.com/detail/0QK90I7I2ZXVC5MIDYM7X9CMQ8/ref=atv_dp_share_cu_r
तो दोस्तों ये वो टॉप 10 हिंदी मूवीज Top 10 Movies: थी जिन्होंने बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट किया।आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइयेगा।